महासमुन्द

पुरानी बात पर मारपीट
22-Sep-2024 2:54 PM
पुरानी बात पर मारपीट

महासमुंद, 22 सितंबर। जिले के बसना थानांतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के खैरझुड़ी मंडी के पास दो लोगों ने युवक के साथ पुरानी बात को लेकर मारपीट की। मामले की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है।

अतुल सोम बरेकेल ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को रात वह अपने दोस्त दुर्गेश यादव, अजीत सोम के साथ नाचा देखने ग्राम खैरझुड़ी गया था। ग्राम खैरझुड़ी के पास तीनों नाचा देख रहे थे। तभी पीछे से खैरझुड़ी निवासी आशिक जगत आया और अतुल को बुलाकर अपने साथ ले गया। जहां पहले से राकेश सिदार मौजूद था। दोनों पुरानी बात को लेकर गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पश्चात मारपीट भी की। मारपीट करते समय आशिक के हाथ में पहने चूड़ा से अतुल के सिर में चोट लगी है। 
पुलिस ने आरोपी आशिक जगत, राकेश सिदार के खिलाफ 115-2, 296, 3,5, 351-2 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
 


अन्य पोस्ट