महासमुन्द

जंगली जानवरों का शिकार करने 33 केवी फीडर पर हुकिंग, बिजली ठप, शिकायत
22-Sep-2024 2:53 PM
जंगली जानवरों का शिकार  करने 33 केवी फीडर पर  हुकिंग, बिजली ठप, शिकायत

कनिष्ठ अभियंता ने थानेदार को लिखा शिकायत पत्र 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 सितंबर।
जंगली जानवरों का शिकार करने की नीयत से 33 केवी पटेवा फिडर पर अवैध हुकिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ तुमगांव थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने कनिष्ठ अभियंता ने आवेदन सौंपा है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता ने आवेदन में बताया है कि 20 सितम्बर सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच 33 केवी पटेवा फिडर में विद्युत बाधित हुई। जिसे विद्युत बहाली हेतु लाइन निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ अभयंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नवजीवन स्कूल तुमगांव के सामने से गुजरी हुई 33 केवी लाइट पटेवा फिडर पर कांच की खाली बोतल के ऊपर काले रंग का पीवीसी वायर को लपेट कर 33 केवी पटेवा फिडर में अवैध रुप से हुकिंग किया गया था। जिससे 50 से अधिक गांवों एवं 4 नग उच्चदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। जिस कारण जनमानस के आक्रोश का सामना करना पड़ा व कंपनी को भारी राजस्व की हानि हुई है। 

उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि अवैध शिकार हेतु बिजली तार का जाल बिछाया गया था। उक्त स्थान से 2 मीटर वायर एवं बाटल जब्त किया गया है। 
उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए जंगली जानवरों का शिकार करने व विद्युत आपूर्ति को बाधित करने वाले अज्ञात लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाये।


अन्य पोस्ट