महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 सितंबर। महासमुंद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई करते हुए 2 अन्तर राज्यीय तस्करों के कब्जे से 22 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3 लाख, 30 हजार रुपए बरामद किया है। दोनों ही आरोपियों को सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने पास दो काले कलर के पि_ू बैग रख कर बस या किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम ने एनएच53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम राजकुमार साकेत तथा जितेन्द्र कुशवाह दोनों निवासी मध्यप्रदेश बताया। दोनों ने बैग में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर बैग की तलाशी ली गई। बैग में 22 किलोग्राम गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपियों ने ओडि़शा प्रांत से गांजा ले जाकर मध्य प्रदेश में बिक्री करना बताया। दोनों के विरुध्द धारा 20 क के तहत कार्रवाई की गई।