महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने शुक्रवार को शहर के मौहारीभांठा में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
सुबह करीब 9 बजे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शहर के वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभांठा में स्वच्छता अभियान के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने सभी के साथ मिलकर घास आदि को साफ किया।
कोडारेश्वर नाथ महादेव मंदिर के आसपास साफ -सफाई कर स्वच्छ किया गया। इस दौरान वार्डवासियों की मांग पर उन्होंने कोडारेश्वर नाथ महादेव मंदिर की मरम्मत और आसपास के सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, संदीप दीवान, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा, विष्णु चंद्राकर, नीलम दीवान, मनीष शर्मा, महेंद्र जैन, घना साहू, पुष्पा साहू, हेमकांति देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।