महासमुन्द

अखिल भारतीय बिंझवार समाज के प्रतिनिधियों ने की विधायक से मुलाकात
22-Sep-2024 2:10 PM
 अखिल भारतीय बिंझवार समाज के प्रतिनिधियों ने की  विधायक से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 22 सितंबर।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अखिल भारतीय बिंझवार समाज के पदाधिकारी   बागबाहरा स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने विधायक द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात की।

इस दौरान विधायक श्री यादव ने बिंझवार समाज के पदाधिकारियों का कुशलक्षेम जाना,  वहीं उनकी मांग के अनुरूप बुन्देलहिन पाठ बिंझवार समाज सराईपालीके लिए 10 लख रुपए के लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की घोषणा की ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल बिंझवार समाज के उपाध्यक्ष  मोहन बरिहा, अखिल बिंझवार समाज के महासचिव  रामदयाल बिंझवार, अखिल बिंझवार समाज के युवा प्रभाग  हेमसागर बिंझवार, जय मां विंध्यवासिनी मंदिर समिति सराईपाली के अध्यक्ष  सूरजचंद बरिहा, मंदिर समिति सचिव बंशीलाल बरिहा, मंदिर समिति सदस्य धनऊ बरिहा,  डेरिहा राम बरिहा, नैनसिंह बरिहा, मंदिर पुजारी अनंतराम बरिहा एवं बड़ी संख्या में बिंझवार समाज के पदाधिकारीगण व सदस्य  मौजूद   रहे।
 


अन्य पोस्ट