महासमुन्द

दो सडक़ हादसे में 2 मृत, 2 घायल
22-Sep-2024 1:44 PM
 दो सडक़ हादसे में 2 मृत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 22 सितंबर।
जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि मृतकों के शव पीएम हेतु मेकाहाम भेजे गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा थाना के मेमरा-टेका के मध्य एनएच 53 रोड राजू ढाबा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया।
इस मामले में नेपाल पटेल ने पुलिस को बताया है कि 18 सितंबर की शाम उसका बड़ा भाई रामभजन पटेल व भतीजा भोजकुमार पटेल बाइक एचएफ डीलक्स से निकले थे। रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि एनएच 53 रोड राजू ढाबा के पास अज्ञात वाहन चालक ने भाई व भतीजा की बाइक को ठोकर मार दिया है। दुर्घटना में भतीजे भोजकुमार पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामभजन पटेल को चोटें आई है। उन्हें सीएचसी पिथौरा में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात वाहन के चालक पर धारा 106-1,125, 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। 

इसी तरह दूसरी घटना एनएच 353 रोड मामाभांचा के पास वाहन के पेड़ से टकराने से एक की मौत हो गई। खल्लारी पुलिस को आरंग निवासी खिलेश कुमार धुरंधर ने बताया कि 18 सितंबर को गणेश विसर्जन कार्यक्रम में व्यस्त था। इसी दौरान आकाश अपने मित्र शुभम सागर के साथ उसकी स्कार्पियो वाहन को लेकर कहीं चला गया। रात करीब 2.35 बजे फोन से सूचना मिली कि वाहन ग्राम मामाभांचा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तथा वाहन चालक की मृत्यु हो जाने और अन्य एक के घायल हैं। 

जानकारी मिली कि आकाश सोना स्कार्पियो वाहन सीजी 04 एमआर 2804 को चलाते अपने साथी शुभम सागर के साथ रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मामाभांचा के पास मवेशी को बचाते हुए वाहन सडक़ किनारे लगे पेड़ में टकरा गया। घटना में आकाश की मृत्यु हो गई तथा शुभम सागर को चोटें आई है। पुलिस ने मामले में धारा 106-1,125 के तहत अपराध दर्ज किया है। 



अन्य पोस्ट