महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 सितंबर। समीपस्थ ग्राम पंचायत अछोली में कल स्कूली बच्चों ने सडक़ में गड्ढे और कीचड़ के विरोध में करीब 4 घंटे चक्काजाम कर दिया। पीडब्ल्यूडी और पुलिस की समझाइश और जल्द सडक़ की रिपेयरिंग करने के आश्वासन के बाद छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अछोली के छात्र-छात्राओं ने इस साल भी सडक़ की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। यहां के स्कूली बच्चे हर साल सडक़ के बीच अपनी सायकिलें खड़ी कर सडक़ जाम करते हैं। आश्वासन के बाद बच्चे सडक़ से हट जाते हैं। कल भी उन्होंने ऐसा ही किया।
ग्राम पंचायत अछोली के 9 वीं, 10वीं, 11वीं और 12 के करीब 90 छात्र-छात्राएं इसी सडक़ से होकर भोरिंग स्थित हाईस्कूल जाते हैं। सडक़ के दोनों ओर छोटे बड़े उद्योग संचालित हैं। लिहाजा इस रास्ते भारी वाहनों का आवागमन होता है। पिछले साल बच्चों ने 6 घंटे तक चक्काजाम किया था। तब तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग ने आश्वासन दिया था कि सडक़ मरम्मत करेंगे। लेकिन एक साल बीत जाने के बाबजूद न सडक़ बनाया गया और ना ही रिपेयरिंग की गई। कल चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अफसरों एक बार फिर से आश्वासन दिया है।
तुमगांव थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम किया था। मौके परपीडब्ल्यूडी अधिकारी को भी बुलाया गया उन्होंने भी जल्द ही मरम्मत करने आश्वासन दिया।