महासमुन्द

साहू समाज के भवन का लोकार्पण
17-Sep-2024 7:59 PM
साहू समाज के भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 17 सितंबर । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेन्दुकोना में साहू समाज का नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि की आसंदी पर पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू विराजमान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष धर्म साहू ने की, वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू, जनपद सभापति खिलेश्वरी साहू, सरपंच देवांतिन दीवान विराजमान रहे ।

साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक द्वारिकाधीश यादव सहित अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

विधायक श्री यादव ने साहू समाज के गौरवशाली इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने पूर्व काल से जो प्रथाएं सामाजिक जनों को कष्ट देती थी, उनमें परिवर्तन कर एक आदर्श प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम आदर्श विवाह की योजना बनाते हुए उसे मूर्त रूप दिया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में  भी साहू समाज के द्वारा किए गए कार्यअपने आप में कीर्तिमान है। इस दौरान पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू एवं अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला साहू संघ महासमुंद के पदाधिकारी गण- तुलारामसाहू नंदिनी साहू, लक्ष्मण कुमार साहू, नोहर दास साहू मोतीराम साहू, तहसील साहू संघ के  अध्यक्ष मनोहर साहू, तुलस राम साहू, पंकज साव, मकरध्वज साव, परिक्षेत्र अध्यक्ष सेवाराम साहू, खेमराज साहू, मूलचंद साहू,  प्रेषन साहू, एवन साहू, देवेश साहू, राजेंद्र साहू, श्याम साहू, रमेश साहू, नंदकुमार साहू, गुनित राम साहू, प्रेम साहू ,संयोजक बालेश राम साहू, दो सदा राम साहू, उमा राम साहू, मानसिंह दीवान, हरिनारायण दीक्षित, मनीष अग्रवाल श्रीमती मेनका साहू,  श्रीमती जीवनी साहू , भुवन भारत साहू, रेवाराम साहू, रामेश्वरी साहू, हेमंत साहू, देवशरण साहू सहित युवा एवं महिला प्रकोष्ठ साहू समाज तेंदुकोना परिक्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट