महासमुन्द

रतनजोत खाने से 9 बच्चे बीमार, हालत खतरे से बाहर
17-Sep-2024 4:15 PM
रतनजोत खाने से 9 बच्चे बीमार, हालत खतरे से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17 सितंबर। रतनजोत के बीज से 9 बच्चे बीमार हो गए। उनकी  हालत खतरे से बाहर है।

महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखण्ड क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत बोडरीदादर के आश्रित ग्राम सेनभाटा में 9 बच्चों ने खेल कर वापस आते समय रास्ते में लगे रतनजोत के बीज को कल दोपहर को खा लिया। बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी होने लगी। गांव के 09 बच्चों को उल्टी की शिकायत देख परिजन घबरा गये। परिजनों ने 108 की मदद से बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया। जहां चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरु किया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों की हालत अब स्थिर है।

 मालूम हो कि सभी बच्चे एक ही गांव के हंै और इनकी उम्र लगभग 6 से 12 वर्ष के बीच है। बच्चों ने परिजनों को बताया कि खेल कर वापस आते समय रास्ते में लगे रतनजोत के बीज को तोडक़र खाये थे। उसके बाद इन बच्चों को उल्टी आने लगी।


अन्य पोस्ट