महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 12 सितंबर। नगर के युवा उदय महंती का चयन सीआरपीएफ में होने के बाद प्रथम पिथौरा आगमन पर उनके समाज एवं नगरजनों ने शानदार स्वागत किया। वे नगर के फोटोग्राफर जयदेव महंती के पुत्र है।
उदय ने बताया कि भारतीय सेना में चयन के पश्चात 1 वर्ष का प्रशिक्षण जोधपुर राजस्थान में पूर्ण करने के उपरांत नई पोस्टिंग तेलंगाना में हुई है। वहां ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले अपने गृह ग्राम पिथौरा पहुंचे है।
नगर के इस युवा के पहुंचने पर शहीद स्मारक समिति के सेवकों तथा नगर वासियों एवं उनके सहपाठियों द्वारा शहीद स्मारक में भव्य स्वागत किया गया। उदय के स्वागत हेतु पहुंचे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेम साहू तथा उदय महंती सहित उनके परिजनों ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।
शहीद स्मारक के सक्रिय कार्यकर्ता रितेश महंती ने उपस्थित नगरवासियों से उदय महंती एवं उसके पूरे परिवार का परिचय देते हुए शहीद स्मारक में वर्ष भर में किया जा रहे कार्यक्रमों के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी एवं उदय महंती को सेना में सिपाही के रूप में पदस्थ होने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रेम साहू द्वारा पुलिस एवं सेना के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं कठिन प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए उदय महंती एवं उनके परिजनों को बधाई दी। इस दौरान सीआरपीएफ जवान उदय महंती के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया और युवाओं से कड़ी परिश्रम के साथ इस और आगे बढ़ाने प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अनंत सिंह वर्मा , संतोष गुप्ता गुरदीप चावला , शहीद स्मारक समिति के सदस्य भोजराज साव एवं सरोज साव अंतर्यामी प्रधान सोनू छाबड़ा इंद्रजीत सिंहा मयंक पांडे रमेश सोनी बैडमिंटन एसोसिएशन से टिकेंद्र प्रधान सुल्तान अहमद अशोक साहू रोहिणी देवांगन शिव तिवारी राजेंद्र महंती लोकनाथ मोहंती रौनक सलूजा महिला महंती समाज से इंदिरा महंती मौना महंती कंचन महंती अर्चना महंती राधा महती पायल महंती सेजल महंती एवं उदय महंती के मित्रगण एवं उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।