महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 सितंबर। महासमुंद में भूमिदेवकान व एग्रोटेक लिमिटेड कंपनी के एजेंटों ने फिंगेश्वर की दंपति को छह साल में रकम दोगुना किए जाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी कर ली। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम भसेरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद निवासी दीपा मलैया (45) ने शिकायत दर्ज कराई कि भूमिदेवकान व एग्रोटिक लिमिटेड शाखा महासमुंद के एजेंट ने घर आकर मुझे व मेरे पति को इनवेस्ट करने के लिए कहा। हमने मना किया, लेकिन उन्होंने जिद कर हमें राजी कर लिया।
उन्होंने हमें छह साल में पैसा दोगुना होने की भी बात कही। उनकी बातों में विश्वास कर 5 मार्च 2014 को हमने इकरारनामा किया। कंपनी के एजेंट नारायण दास मानिकपुरी, राजू निषाद, रेखराम साहू, जितेन्द्र कुमार थे।
कंपनी के एजेंटों से कहा कि 8 लाख रुपए छह वर्ष के लिए जमा करना होगा। इसके बाद प्रत्येक वर्ष उन्हें दो लाख 8 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। 6 साल पूरे होने पर उन्हें मैच्युरिटी राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्हें झांसा दिया कि उन्हें आखिरी में 20 लाख 48 हजार रुपए मिलेंगे।
इसके बाद दंपति ने एचडीएफसी बैंक से 4 लाख का चेक व 4 लाख रुपए नगद एजेंटों को दे दिए। जब मार्च 2020 को उन्हें पैसा नहीं मिला तब उन्हें एजेंटों द्वारा ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद दंपति ने महासमुंद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।