महासमुन्द

महासमुंद, 12 सितंबर। भारतीय सांस्कृतिक निधि इन्टैक विरासत, शिक्षा एवं संचार सेवा नई दिल्ली के दिशा निर्देश पर महासमुन्द अध्याय द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिये राष्ट्रीय विरासत क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन बरोण्डाबाजार रोड स्थित वनरक्षक प्रशिक्षण केन्द्र के व्याख्यान कक्ष में 14 सितम्बर, शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे से रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 7 वीं से 10 वीं तक के मात्र 10 विद्यार्थियों को एक प्रभारी शिक्षक के साथ आमंत्रित किया गया है। दो विद्यार्थियों की बनी टीम प्रश्नों के उत्तर हिन्दी अथवा अँग्रेजी में दे सकेंगे। 40 मिनट के इस लिखित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के 12,राज्य स्तर के 5 एवं इन्टैक संबंधित तीन इस प्रकार कुल 20 प्रश्न हल करने होंगे।
इसका मूल्यांकन प्रतियोगिता स्थल पर होगा। उच्चतम प्राप्तांकों के आधार पर 4 टीम मौखिक प्रतियोगिता के लिये पात्र होंगे। इनसे मौखिक प्रश्नोत्तरी में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के 5 प्रश्न बारी बारी से पूछे जायेंगे।इनमें उच्चतम प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता टीम घोषित की जावेगी। जिन्हे प्रतियोगिता स्थल पर ही पुरस्कृत किया जावेगा। उच्चतम प्राप्तांकों के आधार प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इन्टैक महासमुन्द अध्याय के संयोजक दाऊलाल चन्द्राकर ने नगर स्थित विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय कला व सांस्कृतिक विरासत महत्व के इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर प्रतियोगिता में शामिल कराने का आग्रह किया है।
सह-संयोजक राजेश्वर खरे व सराईपाली अध्याय के संयोजक यशवंत चौधरी के तकनीकी सहयोग से प्रतियोगिता का संचालन इन्टैक की टीम करेगी।