महासमुन्द

मशाल रैली के रूप में फूटा कर्मचारियों का आक्रोश
12-Sep-2024 3:18 PM
मशाल रैली के रूप में फूटा कर्मचारियों का आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 सितंबर।
छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर आंदोलन के तृतीय चरण में चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं एच.आर.ए. जैसे प्रमुख चार सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन के नेतृत्व में जिला शिक्षा कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक मशाल रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया । 

उन्होंने बताया कि छ.ग. के कर्मचारी अधिकारी का जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित है साथ ही जुलाई 2019 से बकाया एरियर्स को नहीं दिया गया है । इसी प्रकार केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता नहीं दिया जा रहा है, जिसे लेकर कर्मचारी अधिकारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है ।

उन्होंने कहा कि सरकार उक्त मांगों सहित चार स्तरीय समयमान एवं मध्य प्रदेश के अनुसार 240 दिन के बजाय 300 दिन का अर्जित अवकाश की घोषणा अविलंब करे अन्यथा आंदोलन उग्र रुप लेगा । इसी तारतम्य में आगामी 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । मशाल रैली के पूर्व कर्मचारी नेता टेकराम सेन, प्रमोद तिवारी, अशोक गिरि गोस्वामी, दिलीप तिवारी, ओमनारायण शर्मा, एन.के. सिन्हा, उमेश साहू, चमन चंद्राकर, सिराज बक्स, कमलेश ध्रुव, दीपक तिवारी, राजेश शर्मा, अविनाश लाल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय करना बंद करे एवं हमारे मूलभूत अधिकार को त्वरित प्रदान करें ।

राजस्व पटवारी संघ से संतोष सोनी ने बताया कि महंगाई भत्ता के लिये यदि कर्मचारी अधिकारी सडक़ पर उतरे तो अत्यंत खेद का विषय है लेकिन हम मजबूर है । सहायक शिक्षक फेडरेशन की ओर से ईश्वर चंद्राकर ने कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी नाम देकर हमारी मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर छलावा कर रही है । हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

इस अवसर पर मशाल रैली के दौरान सरका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये जिला संयोजक टेकराम सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन को डिप्टी कलेक्टर श्री खाण्डे ने प्राप्त किया। 

इस दौरान प्रमुख रुप से चिन्ताराम साहू, एस.पी. ध्रुव, जगदीश साहू, मुकेश नामदेव, चन्द्रभान साहू, तृप्ति साहू, अनिल ढीढी, कुबेर सिंह साहू, राजेश शर्मा, सरिता तिवारी, विजयलक्ष्मी चंद्राकर, अविनाश लाल, आत्माराम साहू, मनीष श्रीवास्तव, राकेश थवाईत, सरस्वती साहू, अशोक साहू, सहित तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, पशु चिकित्सा संघ, राजस्व पटवारी, राजस्व निरीक्षक, लिपिक वर्ग, नर्सेस एसोसियेशन, राज्य कर्मचारी पेंशनर संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य मैदानी कार्यकर्ता, राजपत्रित अधिकारी संघ, व्याख्याता संघ सहित सभी मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुये ।
उक्त जानकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश शर्मा एवं ईश्वर चंद्राकर ने दी है ।
 


अन्य पोस्ट