महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 26 अगस्त। सोमवार को जिला अस्पताल ले जाई जा रही गर्भवती का 112 में ही प्रसव हो गया। जच्चा-बच्चा को महासमुन्द जिला असपताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 112 में कॉल आने के बाद एम्बुलेंस करीब 11. 05 बजे बरबसपुर स्कूल के पास पहुंची थी। एम्बुलेंस स्टाफ के अनुसार सूचना मिलने पर थाना महासमुंद को सूचित एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई, तभी कॉलर को फोन से संपर्क करने पर कॉलर ने बताया कि दुलारी डीडी पति बालकुमार (25) गांव बरबसपुर प्रसव पीड़ा से एकदम बेचैन होकर रो रही है। तत्काल 112 एम्बुलेंस बिना विलंब किये घटनास्थल पहुंची, गर्भवती को एम्बुलेंस में बिठाया।
एम्बुलेंस में उनके परिवार वालों को भी साथ में बिठाकर प्रसव कराने जिला अस्पताल ले जा रहे थे । कुछ दूरी पर जाकर दर्द ज्यादा बढऩे से चलती एम्बुलेंस में ही महिला ने नवजात शिशु लडक़े को जन्म दे दिया। जिसको सुरक्षित करने हेतु 2 मिनट के लिए अपने वाहन को मेन रोड से सुरक्षित जगह पर रोक कर गाड़ी खड़ी कर कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा को उचित इलाज हेतु रवाना हुए और जिला अस्पताल महासमुंद पहुंचकर मेन गेट के सामने में डॉक्टर स्टाफ को बुलाकर जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित डिलीवरी रूम ले जाकर भर्ती करवाया गया। सम्पूर्ण जांच के बाद डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
एम्बुलेंस में आरक्षक/चालक भागरती सिन्हा एवं चालक सतीश साहू थे। दोनों ने सराहनीय योगदान देते हुए बता दिया कि ड्यूटी के साथ यदि मानवता भी हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाता है।