महासमुन्द

सेवानिवृत्ति पर शिक्षक डोमार साहू का सम्मान
15-Jul-2025 3:56 PM
सेवानिवृत्ति पर शिक्षक  डोमार साहू का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15 जुलाई। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक डोमार साहू के सेवानिवृत्त होने पर शाला परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डोमार राम साहू के साथ व्यतित किए गए समय को याद करते हुए सभी लोगों ने शिक्षक के रूप में उनकी मेहनत और लगन को मंच पर साझा किया। इस अवसर पर शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य ने कहा कि शिक्षक हमें किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं।

 

 शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षक समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी  ने सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति ने इस कार्यस्थाल में रोशनी ला दी है। पूर्व सरपंच सुनीता चंद्राकर ने शिक्षा के क्षेत्र में गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला।

अंत में आशीष वचन के रूप में डोमार राम साहू ने कहा कि जब मैं इस विभाग में आया तो मेरे पास उत्साह था पर अनुभव नहीं था। आप सभी ने मुझे अनुभव प्राप्त करने में साथ दिया है और इसके लिए मैं आप सबका आभारी रहूंगा। समारोह में शाला समिति अध्यक्ष आशा परमार, संगीता यादव,शिक्षक रामेश्वरी ध्रुव, मोना चंद्राकर, प्रीति तिवारी, ओमप्रकाश शर्मा, लता चंद्राकर,माधुरी, राम प्रसाद, ग्रामीण जन, शाला के छात्र,पूर्व छात्र उपस्थित थे। सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुबे कुमार पटेल ने किया। आभार व्यक्त गायत्री चंद्राकर ने किया।

उक्ताशय की जानकारी शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने दी है।


अन्य पोस्ट