महासमुन्द

महासमुंद-तोषगांव के नीलेश का थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन
11-Jun-2024 2:41 PM
महासमुंद-तोषगांव के नीलेश का थल सेना में  लेफ्टिनेंट के पद पर चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,11 जून। जिले के सरायपाली स्थित तोषगांव के युवक नीलेश प्रधान का चयन भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उन्होंनेे तोषगांव के साथ ही सरायपाली क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।

मालूम हो कि इस क्षेत्र से अनेक युवा सेना के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निलेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंचल के एक निजी विद्यालय में प्राप्त की। निलेश कम उम्र के थे, जब उनके पिता का देहांत हो गया। निलेश के पिता स्व.अक्षय प्रधान का सपना था कि उनकी बेटा देश की सेवा करें। पिता के गुजर जाने के बाद निलेश अपनी माता सुदेष्टा प्रधान (वर्तमान में शास.उच्च. माध्यमिक विद्यालय किसड़ी में पदस्थ हैं ) की छत्रछाया में रहकर पढ़ाई जारी रखी और कक्षा 5वीं में निलेश ने सैनिक स्कूल एवं नवोदय की दोनों की परीक्षा दी।

 निलेश ने दोनों परीक्षा में सफलता हासिल की, लेकिन उनके पिताजी का सपना पूरा करने के लिए निलेश कक्षा 6वीं में राज्य के एकमात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर में एडमिशन ली। कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल अंबिकापुर में की और अपने पहले प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा एकादमी पुणे में चयन होकर ट्रेनिंग शुरू की । निलेश ने पुणे में अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ ग्रेजुएशन भी पूरी की। तीन  साल पश्चात निलेश अपनी ट्रेनिंग को आगे बढ़ाते हुए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक साल की ट्रेनिंग पूरी की। अब लेफ्टिनेंट बने निलेश प्रधान भारत की रक्षा के लिए भारतीय थल सेना में देश की सेवा करेंगे।

निलेश प्रधान के चयन होने पर उनके दादा चितरंजन प्रधान एवं उनके परिवार एवं ग्राम तोषगांव सहित पूरे फुलझर अंचल ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


अन्य पोस्ट