महासमुन्द

श्रीफल-शाल भेंटकर मितानिनों का सम्मान
27-Nov-2021 6:18 PM
श्रीफल-शाल भेंटकर मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 नवंबर। ग्राम पंचायत लाफिन कला में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन गुलाब साहू, श्याम बाई साहू, गुंजा साहू को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक व टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेमा साहू, स्वास्थ्य संयोजक तेजप्रताप ध्रुव का भी श्रीफ ल एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऋषि बाई साहू, सोहद्रा साहू, लीला बाई साहू,सहायिका पार्वती निषाद, दुर्गा साहू का भी सम्मान किया गया। ग्राम के कोटवार गंगाराम मानिकपुरी को कोरोनाकाल में लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया, वही गांव में पदस्थ पटवारी खम्मन लाल साहू के अन्यत्र जगह स्थानांतरण होने पर श्रीफ ल व शाल देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर ग्राम के सरपंच हेमीन नेतन पटेल, उपसरपंच डुमन लाल साहू, पंचगण कमलेश साहू, झलक राम साहू, रोशनी वैष्णव, चंद्रकला पटेल, इंदिया साहू, नेहा साहू, पूर्णिमा साहू, आशीष साहू, सरपंच प्रतिनिधि नेतन पटेल, अवधेश साहू, भूषण निषाद, पन्ना निषाद उपस्थित थे। उपस्थित सभी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम को स्वच्छ बनाने व शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट