महासमुन्द
हादसे रोकने मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी
25-Nov-2021 11:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 25 नवंबर। सडक़ दुर्घटना में रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक महासमुंद के दिशा-निर्देश पर यातायात थाना सहित जिले के समस्त पुलिस थाना, चौकी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मवेशियों के गले में लाल व पीला रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। इसके लिए एक सफ ल अभियान चलाया जा रहा है ताकि दूर खड़े मवेशी वाहन चालकों को असानी से दिख सके और दुर्घटना से बचा जा सके। मालूम हो कि महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मवेशी एवं अन्य जीव जन्तु खुले आम विचरण करते हैं। उनके राते के अंधेरे में हाईवे बीच में खड़े होने के कारण सडक़ दुर्घटना की संख्या बढ़ती ही जा रही है । इससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं व पशुधन की भी हानि हो रही है। अत: आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को खुले में ना छोडें़।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे