महासमुन्द

जंबो टीम होने के बाद भी महासमुंद पालिका स्वच्छता रेटिंग में पीछे
25-Nov-2021 5:35 PM
जंबो टीम होने के बाद भी महासमुंद पालिका स्वच्छता रेटिंग में पीछे

महासमुंद, 25 नवंबर। शहर की सफाई व्यवस्था पर 214 लोगों की जंबो टीम होने के बाद भी महासमुंद पालिका को स्वच्छता रेटिंग में कोई पुरस्कार नहीं मिला, जबकि जिले की सरायपाली नगर पालिका, बसना नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण में न सिर्फ अच्छा स्थान प्राप्त किया है बल्कि स्टार रेटिंग प्राप्त कर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित भी हुए हैं।

महासमुंद नगर पालिका की बात करें तो उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवा स्थान तो मिला है, लेकिन स्टार रेटिंग नहीं मिल पाया। अत: महासमुंद पुरस्कार से वंचित रहा। इस संबंध में पालिका अधिकारी का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने के लिए लोगों की सफाई से संबंधित शिकायत का निराकरण और डोर-टू-डोर होने वाले कचरा कलेक्शन का फीडबैक भी लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट