महासमुन्द

कोसरंगी व अचानकपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने मंत्री से मुलाकात
25-Nov-2021 5:26 PM
कोसरंगी व अचानकपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने मंत्री से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 नवंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बुधवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर क्षेत्र के कोसरंगी व अचानकपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने ध्यानाकर्षित कराया।

इस दौरान खाद्य मंत्री को संसदीय सचिव ने बताया कि कोसरंगी व अचानकपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं। ग्राम कोसरंगी, सिड़गिड़ी, जामली, केशवा,  गौरखेड़ा व उमरदा के किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में उन्हें ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया में धान बेचने जाना पड़ता है।

मालूम हो कि झालखम्हरिया में 14 गांवों के किसान धान बेचने आते हैं। वहीं उमरदा, गौरखेड़ा के किसानों को करीब 10 किमी दूरी तय कर धान बेचने जाना पड़ता है। इसी तरह ग्राम अचानकपुर में पृथक से धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की जरूरत है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जलकी में अचानकपुर, खडउपार, बंदोरा, खिरसाली व फुसेराडीह के किसान धान विक्रय करते हैं। जलकी समिति उक्त गांवों से करीब 10.12 किमी दूर पड़ता है। अधिक दूरी के साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा अचानकपुर में नवीन धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ करने की आवश्यकता है। जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 


अन्य पोस्ट