महासमुन्द

पांच दिन पहले घर से नहाने निकले युवक की लाश तालाब में मिली
23-Nov-2021 6:10 PM
पांच दिन पहले घर से नहाने निकले युवक की लाश तालाब में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर।
पांच दिन पहले घर से नहाने निकले युवक की लाश रायपुर रोड स्थित टामकी तालाब में मिली। मोहल्ले वाले तालाब पहुंचे इसके बाद शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। इस पर कोतवाली पुलिस की टीम तालाब पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान नयापारा निवासी राकेश भोई पिता सुरेंद्र भोइ (45) के रूप में हुई।

महासमुंद थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि मृतक राकेश भोई 17 नवंबर को घर से निकला था। उसने परिजनों को बताया था कि वह नहाने जा रहा है। शाम को जब राकेश घर नहीं आया तो, उसकी आसपास खोजबीन की गई। चार दिन बाद भी जब राकेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन 21 नवंबर की रात कोतवाली थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच के दौरान सोमवार सुबह सूचना मिली कि टामकी तालाब में एक युवक की लाश तैर रही है। टीम मौके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया और शिनाख्ती कराई गई।

कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद ही आगे जांच की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट