महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने वन विश्रामगृह जोगीडिपा में पटेवा क्षेत्र के किसानों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान श्री चंद्राकर ने किसानों को बीज निगम की अनुदानमूलक योजनाओं की जानकारी दी और लाभ उठाने की अपील की। ज्ञात हो कि कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत बीज निगम द्वारा किसानों को ट्रैक्टर सहित विभिन्न कृषि यंत्रों पर नियमानुसार अनुदान दिया जाता है। श्री चंद्राकर ने किसानों को बताया कि निगम द्वारा आगामी कुछ महीनों के भीतर करीब एक हजार ट्रैक्टर अनुदान पर दिए जाएंगे। जिलों के लक्ष्य में बढ़ोतरी करते हुए महासमुंद का लक्ष्य दोगुना किया जाएगा।
किसानों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए इसे जन.जन तक पहुंचाने की अपील की। श्री चंद्राकर ने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं। इस दौरान युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, रवि साहू, पूर्व पार्षद राजू साहू सहित नवागांव से रामा चंद्राकर, कीर्तन सिन्हा, हरिहर बंछोर, मंगलू दीवान, दाऊ दास वैष्णव, अशोक पटेल, ठुमसा से राजू साहू, चिरको से गंगाराम पटेल, रोशन पटेल, भावा से मदन पटेल, पटेवा से दीपक सिन्हा, रूपेंद्र त्रिपाठी, रायतुम से रमन ठाकुर, तीरथ ध्रुव, कन्हैया लाल ध्रुव, सिनोधा से खिलावन ध्रुव, धनीराम, महिपाल आदि मौजूद थे।