महासमुन्द

कोरोना टीकाकरण की जानकारी भी ली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक कल महासमुंद पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और महासमुंद से संबंधित मानव अधिकार के पंजीकृत प्रकरणों पर चर्चा की।
अध्यक्ष गिरधारी ने नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन की मानवाधिकार संबंधी गाइडलाइन के पालन के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्राप्त हो, इसके लिए भी चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग में कोरोना से संबंधित प्रशिक्षण की भी जानकारी ली।
उन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। बैठक के बाद छग मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी नायक ने जिला अस्पताल, जेल और स्कूल, सिटी कोतवाली का निरीक्षण किया। जेल में कैदियों के लिए तैयार भोजन, रसोई घर व बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया और कोरोना टीकाकरण की जानकारी ली।
इस दौरान जेल के रसोई में साफ.-सफाई उचित पाई गई। बंदियों के पास मास्क होना पाया गया। जेल में बंदियों से मिलने आने वाले आगंतुकों, परिजनों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने कहा। जेलर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए बंदियंों को अलग से बैरक में क्वारंटीन रखा जाता है। अध्यक्ष ने बंदियों से बातचीत कर भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
छग मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने सिटी कोतवाली के निरीक्षण के दौरान मुलाहिजा रजिस्टर, विवेचक कक्ष, एमएलसी रिपोर्ट सहित स्थायी वारंट इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में रखे कंडम वाहनों की बिक्री नियमानुसार करने कहा। अध्यक्ष ने स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बातचीत की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे भोजन कक्ष का भी अवलोकन किया और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए।
बैठक और निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल, छग मानवाधिकार के संयुक्त सचिव मीनाक्षी, उपसचिव ज्योति, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, अपर कलेक्टर डॉ.नेहा कपूर, एसडीएम भागवत जायसवाल के साथ अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।