महासमुन्द

महासमुंद, 23 नवंबर। कला कौशल साहित्य संगम के तत्वावधान में प्रेमचंद साव व डिजेंद्र कुर्रे के संयोजन में पुस्तक विमोचन व राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन माडर्न पब्लिक स्कूल बसना में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रजतकृष्ण, अति विशिष्ट अतिथि तेजपाल सोनी, जुगेश चंद्र दास, प्रवीण प्रवाह, दलजीत कालराए वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल महंत कौशल ने की। कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से लगभग 50 साहित्यकारों ने राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं से श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम में बद्री प्रसाद पुरोहित का काव्य संग्रह हडक़ंप तो मचेगा ही और श्रीराम साहू अकेला का क्षणिका संग्रह डेढ़ इंच मुस्कान पुस्तकों का विमोचन किया गया।
इस दौरान कवि जुगेश चंद्र दास, श्लेष चंद्राकर, पूर्णिमा चौधरी, धनीराम नंद, मानक दास, क्षीरसागर चौहान, दीपक कुमार साहू, शंकर सिंह सिदार, परशुराम चौहान, सुकमोती चौहान, ललित भार, अनुषा सोना, लोरीश कुमार, शिवानंद मोहंती, उत्तरा कुमार सिन्हा, शैलेंद्र नायक शिशिर, संतोषी दास, मनीलाल पटेल, लोकनाथ तांडेय, दीपक रत्नाकर, सोनल प्रधान, अंकिता प्रधान, खिरोद्र कुमार पुरोहित व हरिराम साव के साथ अन्य ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।