महासमुन्द
सरपंच व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
23-Nov-2021 5:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा/महासमुंद, 23 नवंबर। बसना क्षेत्र के ग्राम बंसुला के ग्रामीणों ने सरपंच व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायत कार्य में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई है। इसके तहत 22 बिंदुओं में अनियमितता को बताई गई है। वहीं इनकी दबंगई व मनमानी रवैये से गांव में खौफ का माहौल है।
कलेक्टोरेट पहुंचे बंसुला के ग्रामीण रविलाल, राजकुमार सहित अन्य ने बताया कि सरपंच व उसके पति ने अटल आवास में बने 200 मकान को बिना आदेश के तुड़वा दिया। अधूरे बने मकान में रह रहे ग्रामीणों को बेघर कर दिया। अटल आवास के छड़, ईंट व मलबे से स्वयं का मकान बनाया है। ऐसे करीब 22 अनियमितता सरपंच और उसके पति ने किए हैं। मामले में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे