महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर। सहकारी समिति के प्रबंधकों के बाद अब छग राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ भी हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। वे भी अपनी मांगों को लेकिन 29 नवंबर से हड़ताल पर जाएंगे।
इससे पहले कलेक्टर, विपणन, एसपी, अध्यक्ष सहकारी समिति, उप पंजीयक सहित संबंधित विभाग के अफसरों को दी सूचना दे दी है। सोमवार को संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
संघ का कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों की व्यवस्था के नाम पर स्थानांतरण किया जा रहा है। कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अल्प वेतन दिया जाता है और न ही कोई विभाग तय हुआ है। ऑपरेटर्स को स्थानांतरण में किसी प्रकार का भत्ता भी नहीं दिया जाता है। यही नहीं वर्तमान में कई ऑपरेटरों को कई माह से वेतन अप्राप्त है।
उन्होंने बताया कि खरीदी की पूरी जिम्मेदारी प्रभारी व प्रबंधक की होती है, लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को जिम्मेदार मानते हुए स्थानांतरण कर दिया जाता है, जो न्यायोचित नहीं है। यदि इस साल स्थानांतरण होता है, तो समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर अपने-अपने कार्य से सामूहिक इस्तीफा देने बाध्य होंगे।
ऑपरेटर संघ ने बताया कि शासन केंद्र व राज्य से डाटा एंट्री ऑपरेटरों से पूरे 12 माह काम लिया जाता है, लेकिन वेतन मात्र 9 माह का दिया जाता है। शासन व प्रशासन से अनेकों बार मुलाकात व पत्राचार के बाद 25 अक्टूबर को एक दिनी धरना देकर शासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आज तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। वेतन व स्थानांतरण की मांग को लेकर 29 नवंबर से राजधानी में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है।