महासमुन्द

रेलवे मालधक्का के पास आए दिन जाम
23-Nov-2021 5:14 PM
रेलवे मालधक्का के पास आए दिन जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर।
राष्ट्रीय राजामर्ग-353 बेलसोंडा रेलवे मालधक्का के पास आए दिन आवागमन को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। माल धक्का में रेक लगने से चालक अपने ट्रकों को सडक़ किनारे खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा रेक प्वाईंट पर घुसने के लिए भी वे आधे घंटे लेते हैं। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है। सोमवार को भी वाहनों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान घंटों जाम की स्थिति बनी रही।
 


अन्य पोस्ट