महासमुन्द

कोसरंगी में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग
23-Nov-2021 4:49 PM
कोसरंगी में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर।
विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों के किसानों ने ग्राम कोसरंगी में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की है।
रविवार को झालखम्हरिया के सरपंच यशवंत साहू, कोसरंगी के सरपंच उमा साहू के नेतृत्व में किसान कार्तिकराम, उमेश कुमार साहू, सुरेश साहू, भूषणलाल साहू, देवाराम, राधेश्याम साहू, ठाकुरराम साहू, धनेश्वर साहू, उदेराम, जीवराखन साहू, देवलाल कंवर, भूषणलाल ध्रुव, नामदेव साहू, हरिराम, कृपा राम, अश्वनी साहू, जगदीश यादव, दिनेश कुमार, चमनलाल, मोहनलाल, भेखलाल, बहुरसिंह व तुलाराम साहू के साथ अन्य किसान संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव को जानकारी दी कि ग्राम कोसरंगी, सिरगिड़ी,  जामली, केशवा, गौरखेड़ा व उमरदा के किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वर्तमान में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया में धान बेचने जाना पड़ता है। यहां 14 गांवों के किसान धान बेचने आते हैं।
 


अन्य पोस्ट