महासमुन्द

किसानों से रबी के मौसम में धान के बदले अन्य फसल लेने की अपील
22-Nov-2021 7:35 PM
किसानों से रबी के मौसम में धान के बदले अन्य फसल लेने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 नवंबर। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भीमराव घोडेसवार ने विगत दिवस महासमुंद ब्लॉक के कृषक संगवारी समिति की बैठक ली।

बैठक में उन्होंने किसानों से रबी मौसम में ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन तिलहन और अन्य कम पानी वाली फसल लगाने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने किसानों को खेतों में पैरा ना जलाने, गोठान में पैरा दान करने, रबी बीज की व्यवस्था, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना के कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुलेश्वर ठाकुर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट