महासमुन्द

कुपोषण मुक्ति और शासन की योजनाओं का प्रचार करेगा ब्लू ब्रिगेड
22-Nov-2021 4:49 PM
कुपोषण मुक्ति और शासन की योजनाओं का प्रचार करेगा ब्लू ब्रिगेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 नवंबर।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के स्वामी विवेकानंद सभागार में ब्लाक स्तरीय रासेयो दिशा नर्देश कक्षा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित अभिनव कार्य योजना के लिए जिला संगठक रासेयो व विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड डा. मालती तिवारी एवं महासमुंद जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड व कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा के मार्गदर्शन में ब्लू ब्रिगेड टीम का गठन किया गया।

कार्यक्रम में महासमुंद ब्लाक की विद्यालय एवं महाविद्यालय की छह रासेयो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी और 250 स्वयंसेवक उपस्थित थे। सभी स्वयंसेवकों को ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना के लिए छह दल में गठित किया गया। दल क्रमांक एक ग्राम परसकोल दल नायक गजेंद्र पटेल एवं उप दल नायिका शीतल साहू, दल क्रमांक दो ग्राम मचेवा दल नायक कमलेश देवदास एवं उप दल नायिका वर्षा सिन्हा, दल क्रमांक तीन ग्राम बरोंडा बाजार दल नायक ऋषभ सिंह राजपूत एवं उप दल नायिका पूर्णिमा साहू, दल क्रमांक चार ग्राम साराडीह दल नायक मेघराज साहू उप दल नायिका रोशनी राजपूत शामिल हैं।

दल क्रमांक पांच ग्राम बेलसोंडा दल नायक दुर्गेश पटेल उप दल नायिक विनय वर्माएदल क्रमांक छह ग्राम बेमचा दल नायक कुलेश्वर साहू उप दल नायिका वंदना सेन को बनाया गया। जिला नोडल अधिकारी अजय कुमार राजा ने इस अभिनय कार्य योजना की रूपरेखा एवम रूट चार्ट को विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया एवं विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामों में डोर टू डोर सम्पर्क, आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे, चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शन, नारा लेखन, जन जागरूकता रैली निकाल कर कुपोषण से बचाव, बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार, बाल शोषण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व पोषक आहार, पढ़ाई तुंहर द्वार की तर्ज पर मोहल्ला क्लास का आयोजन आदि विषयों पर स्वयंसेवकों को छह चयनित ग्राम मचेवा, बरोंडा बाजार, परसकोल, बेमचा, साराडीह एवं बेलसोंडा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
 


अन्य पोस्ट