महासमुन्द

मेरा चिट्ठा तो जनता के पास है, वह जानती है -अग्नि
22-Nov-2021 4:48 PM
मेरा चिट्ठा तो जनता के पास है, वह जानती है -अग्नि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 नवंबर।
मैं एक सभा में बोल पड़ा कि मैं कोई अवैध काम नहीं करता, न दारू बेचवाता, न रेत बेचवाता, न कोई अन्य व्यसन में लिप्त रहता। मैंने यह बात अपने बारे में कही, किसी को बुरा लगा तो मैं क्या कर सकता हूं। बुरा मानकर कोई कह रहा है कि वह मेरे बारे में 25 साल का काला चि_ा रखा है। रखा है तो खोले। उनके पास प्रेसवार्ता लेने वाले एक्सपर्ट भी हैं। उक्त बातें छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने शनिवार रात ग्राम मोहकम में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

श्री चंद्राकर ने आगे कहा- मेरा चि_ा तो पब्लिक के पास है। पब्लिक जानती है कि 1998 में जब दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में 16 नए जिलों की घोषणा हुई, तब उनमें महासमुंद शामिल नहीं था। महासमुंद को जिला नहीं बनाए जाने पर मैंने मुख्यमंत्री को विधायक पद से अपना इस्तीफा भेज दिया। आखिरकार सरकार को एक महीने के अंदर महासमुंद को जिला बनाना पड़ा। आज हर क्षेत्र में इसका लाभ जिले की जनता को मिल रहा है। यह बात आज इसलिए बोलना पड़ रहा है कि मेरा काला चि_ा रखने की बात कहने वाले भी जान सकें कि विकास की सही दिशा क्या होती है। हां, अवैध काम मेरे द्वारा भी हुआ, जब जंगल से होकर खेतों तक नहर नाली बनवाया, जब जंगल से होकर गांवों तक सडक़ बनवाया। सिंचाई, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैंने जो किया वो गांवों में आज भी दिख रहा है। मेरा और कोई चि_ा है तो वे खोलें, नहीं तो जनता जो मेरा चि_ा जानती है, वह उन्हें बताएगी।

निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ग्राम मोहकम में जय बरदेव बाबा कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने बीज निगम सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से शराब छोडऩे और आगे बढऩे की अपील करते हुए कहा कि युवा खेलों में भी अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। लहंगर के पूर्व सरपंच राधेलाल सिन्हा ने रचनात्मक क्रियाशीलता के लिए युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

सभा को युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, जलकी सोसायटी के संचालक होरीलाल पटेल, गोड़ समाज के प्रमुख गौतम मरावी, रवि साहू, पूर्व पार्षद राजू साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विकास चंद्राकर, उप सरपंच पोषण यादव, भानू साहू, मोहनलाल सिन्हा, नंदकुमार विश्वकर्मा, तुकाराम यादव, दउवाराम ध्रुव, पूरनलाल ध्रुव, यशवंत सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, पुनतराम यादव,  जगदीश निषाद, अश्वनी ध्रुव, गोरेलाल ध्रुव, डिगेश्वर ध्रुव, रमेश सिन्हा, रामदयाल सिन्हा सहित आयोजन समिति के सदस्य युवा व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट