महासमुन्द

सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन
01-Nov-2021 6:44 PM
सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 नवम्बर।
रोटरी क्लब ऑफ  रायपुर के तत्वावधान में आयोजित गौखेडा़ में सिलाई प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपडा़ ने भाग लिया।
डॉ. विमल चोपडा़ के अग्रज मोहन चोपडा़ (संस्था अध्यक्ष) के प्रयासों से यह प्रशिक्षण आयाजित है। रोटरी क्लब द्वारा संस्था को सिलाई की मशीनें प्रदान की गई। यहां उपस्थित राज दुबे नेा प्रशिणार्थी वर्ग में से वर्षा खडिय़ा को संस्था का कैप्टन घोषित किया।

इस तरह प्रशिणार्थी को सीखने एवं उनके समस्याओं को संस्था प्रमुख मोहन चोपडा़ तक प्रेषित करने का कार्यभार रहेगा। कार्यक्रम में  संकल्प वरवंडकर, राज दुबे, रितेश जिंदल, अजय तिवारी, संजय करकरे, विजय जैन एवं जितेन्द्र साहू, कैप्टन वर्षा खडिय़ा, नंदनी खडिय़ा मीना खडिय़ा, ईशा, लुकेश्वरी, परमेश्वरी पूजा, पूर्णिमा, पुष्पा, ममता, दुगेश सार्वा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट