महासमुन्द

खादी ग्रामोद्योग से लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी
31-Oct-2021 5:51 PM
खादी ग्रामोद्योग से लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अक्टूबर।
खादी ग्रामोद्योग से लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 15 ग्रामीणों से करीब 8 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का मामला है।

सिंघनपुर निवासी जितेन्द्र नर्मदा को ढाई साल पहले फरवरी 2019 को उनके परिचित के दुलारपाली वर्तमान निवासी उर्मिला भवन के सामने ग्राम पतेरापाली सरायपाली निवासी अश्वनी साहू ने खादी ग्राम उद्योग योजना के तहत सब्सिडी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए का लोन पास दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए लिया था। आरोपी ने प्रार्थी के साथी मुकेश साहू, छायाराम गोनार, डोलकुमार साहू, हरिदास, खीरसागर, देवार्चन, समारू, सोहनदास, रामसिंग, शिवप्रसाद, श्यामसुंदर भोई, रोहित साहू, बिसीकेशन पटेल, गोपाल साहू से भी लोन पास करवाने के नाम पर कुल 7 लाख 24 हजार रुपए लिया था। ढाई साल बीत गए लेकिन अभी तक न तो लोन पास करवाया और न ही दिए गए रकम को वापस किया है।

आरोप है कि प्रार्थी जितेन्द्र नर्मदा से 80 हजार, मुकेश साहू से 1 लाख 31 हजार, छायाराम गोनार से 70 हजार, डोलकुमार साहू से 77 हजार, हरिदास से 15 हजार, खीरसागर डडसेना से 95 हजार, देवार्चन से 15 हजार, समारू से 25 हजार, सोहन दास से 15 हजार,रामसिंह से 21 हजार, शिव प्रसाद से 50 हजार, श्यामसुंदर भोई से 40 हजार, रोहित साहू से 50 हजार, बिसीकेशन पटेल से 15 हजार एवं गोपाल साहू से 25 हजार रुपए लोन दिलाने के नाम पर आरोपी अश्वनी साहू ने लिया है। 


अन्य पोस्ट