महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आयोजित 65वें रेल सप्ताह समारोह में हरीश चन्द्र कर को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में अपने लोको पायलट के रूप में ट्रेन चालन का काम सुचारू रूप से करते हुए रायपुर मंडल के सांस्कृतिक गतिविधियों एवं राजभाषा हिन्दी क्षेत्र में विशिष्ठ कार्यकौशल के लिए उन्हें मंडल रेल प्रबंधक की ओर से पुरस्कृत किया गया।
मालूम हो कि श्री कर ने रेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित अखिल रेल हिन्दी नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दपूम रेलवे जोन को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया था। साथ ही हिन्दी कार्यक्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में मंडल स्तर पर प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम टेंगनापाली के प्रतिभावान युवा हरीश चन्द्र कर ने बताया कि श्पुरस्कार प्रोत्साहन के साथ-साथ जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व भी लेकर आता है। प्रतिष्ठा पूर्ण सम्मान से सम्मानित होने वाले हरीश चन्द्र सरायपाली अंचल के ख्यातिलब्ध शिक्षक पीएन कर के सुपुत्र और किशोर कर के भतीजे हैं।