महासमुन्द

मोपेड को वाहन ने ठोकर मारी
31-Oct-2021 4:35 PM
मोपेड को वाहन ने ठोकर मारी

महासमुंद, 31 अक्टूबर। मोपेड सवार एक व्यक्ति को पीछे से एक वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे वह घायल हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पिथौरा थाना के अनुसार रामखेड़ा निवासी बरतराम पटेल 28 अक्टूबर को अपने ससुराल टोंगोपथरा गया था। बीते 29 अक्टूबर को मोपड क्रमांक सीजी 06 जीपी 0898 से अपने बेटी के यहां सिंघुपाली गया, जहां अपनी गाड़ी को सडक़ किनारे खड़ी कर रहा था। उसी समय पीछे से ओडी 15 एस 8381 के चालक ने ठोकर मार दी।
 


अन्य पोस्ट