महासमुन्द

ट्रेन की चपेट में युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
31-Oct-2021 4:34 PM
ट्रेन की चपेट में युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अक्टूबर।
कल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।  रविवार दोपहर 2 बजे तक समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश कर रही है। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल है।

मिली जानकारी के अनुसार विशाखापटनम की ओर जा रही मालगाड़ी के गार्ड ने अरंड स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि कोई ट्रेन व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। इससे उसकी मौत हो गई है। वह पटरी के बगल में पड़ा हुआ है। इसके बाद उक्त घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक महासमुंद की ओर से कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई। कोतवाली की टीम वहां पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
 


अन्य पोस्ट