महासमुन्द

प्रीति कुशवाहा का चयन
31-Oct-2021 4:33 PM
प्रीति कुशवाहा का चयन

महासमुंद, 31 अक्टूबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी तृतीय सेमेस्टर भौतिकी में अध्ययनरत छात्रा कुमारी प्रीति कुशवाहा का चयन छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में 77 वां रैंक में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर हुआ है।  महाविद्यालय में कल उनका सम्मान हुआ।  मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को सभागार स्थित कक्ष में पीएससी निशुल्क कोचिंग का संचालन इतिहास विभाग एवं पीएसी निशुल्क कोचिंग समिति द्वारा किया जाता है जिसके संयोजक डॉ. रीता पांडे विभागाध्यक्ष एवं सहसंयोजक दुर्गावती भारतीय हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दुर्गावती भारती सहसंयोजक पीएसी निशुल्क समिति ने किया। महाविद्यालय परिवार, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट