महासमुन्द
दो पक्षों में मारपीट
31-Oct-2021 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 31 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बिछिया में दो पक्षों में मारपीट हुआ है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बिछिया निवासी जमुना प्रधान शुक्रवार दोपहर तीन बजे नहाकर घर वापस आ रही थी, उसी समय बीच गली में पीपल पेड़ के पास गांव के देवेन्द्र गढ़तिया, भक्तचरण गढ़तिया, चिंकू गढ़तिया, पंकजनी गढ़तिया ने जमीन संबधी बात को लेकर उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। वहीं जुमना प्रधान, भरत प्रधान, गोपाल प्रधान, गोस्वामी प्रधान जमीन संबंधी बात को लेकर गांव की पंकजनी गढ़तिया से गाली गलौज कर रहे थे। इसे देखकर खीरसागर गढ़तिया बीच बचाव में आया तो जमुना प्रधान ने अपने पास रखे बाल्टी से उसके सिर में वार कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे