महासमुन्द

मिठाई दुकानों का निरीक्षण, लिए नमूने, जुर्माना
31-Oct-2021 4:30 PM
मिठाई दुकानों का निरीक्षण, लिए नमूने, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद 31 अक्टूबर।
अफसरों की टीम ने मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। खाद्य पदार्थ, मिठाई के नमूने लिए गए और चालानी कार्रवाई की गयी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुंद ज्योति भानु ने बताया कि गठित टीम ने हाल ही में जिले के सरायपाली और पिथौरा नगरीय क्षेत्र में स्थित खाद्य पदार्थ, मिठाई आदि दुकानों पर कार्रवाई की है। इनमें सरायपाली और पिथौरा की 3 इलाक़े की मिठाई आदि दुकानों का निरीक्षण कर 2400 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। वहीं बीते दिनों सरायपाली एवं बसना में भी 5 होटल, चाय नाश्ते की दुकानों और मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य पदार्थ, मिठाई के नमूने लिए गए और 2300 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। इस प्रकार सरायपाली, बसना और पिथौरा नगरीय क्षेत्र के कुल 8 रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य गुणवत्ता, साफ़.सफ़ाई का निरीक्षण कर 4700 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयीे।
 


अन्य पोस्ट