महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अक्टूबर। सांकरा जोंक नदी पुल के नीचे रेत के अवैध खुदाई व परिवहन को लेकर गुरूवार को तीन गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान तीन पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। तीनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मारपीट में सभी पक्षों के लोगों को चोट आई है। गौरतलब है कि जोंक नदी के नीचे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन लंबे समय से चल रहा है।
बताया जाता है कि यहां रेत खनन ग्रामीणों के मना करने के बावजूद चल रहा था, लेकिन गुरूवार को रेत खुदाई को लेकर तीन पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया।
बसना निवासी मनीष वाधवा ने अपनी शिकायत में बताया है कि गुरूवार की सुबह करीब 11.12 बजे अपने साथी राजा बग्गा एवं काशीराम शर्मा के साथ सांकरा जोंक ब्रिज के नीचे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय ब्रिज के नीचे पहले से खड़े जितेन्द्र सिन्हा, अंजय सिन्हा, सुरेश सिन्हा, अंकित शर्मा, प्राशील जोसेफ, ओमू वासुदेव, नवीन साहू ने एक राय होकर मनीष, राजा व काशीराम के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई हैं।
इसी मामले में ग्राम सपोस निवासी पुनीत टंडन ने अपनी शिकायत में बताया है कि मनीष वाधवा ने जाति सूचक गाली देकर उसे जान से मारने की धमकी दी और पिटाई की। जबकि इसी मामले में जितेन्द्र सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा 31 साल पिथौरा ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरूवार सुबह 10 बजे साईं मंदिर बल्दीडीह के पास खड़ा था। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीजेपुर रेत घाट से हाईवा एंव ट्रैक्टर रेत का परिवहन कर रहा है। वहीं पोकलेन मशीन एवं जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बीजेपुर रेत घाट पहुंचा, जहां पिथौरा निवासी राजा बग्गा, बसना निवासी मनीष वाधवा,पिथौरा निवासी काशीराम शर्मा ने मेरे रेत घाट पहुंचते ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।