महासमुन्द
हाथी ने फसलें रौंदी
30-Oct-2021 5:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अक्टूबर। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दंतैल अचानक ग्राम बंदोरा पहुंच गया और फसलों को रौंद दिया। इससे किसान कुसोराम खडिय़ा, लोभन बरिहा एवं वेदकुमार खडिय़ा के खेतों की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि दंतैल ने करीब दो एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणोंं की मानें तो दंतैल सुबह होते ही जंगल की ओर चला गया।
कहा जा रहा है कि यह बार दल का दंतैल है, जो बार जंगल में पिछले 10 दिनों से रोहांसी दल के साथ घूम रहा था। इसके दल के दो टस्कर रोहांसी दल के एक दंतैल के साथ धमतरी की ओर आगे बढ़ गया है।
हाथी भगाओ फ सल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से बार दल का दंतैल छतलाडबरा, तालाझर की ओर घूम रहा था। अब वह रोहांसी दल के साथ मिल गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे