महासमुन्द

आबकारी दफ्तर में मारपीट के मामले में भाजपाइयों का प्रदर्शन जारी, थाना घेरा
30-Oct-2021 5:26 PM
आबकारी दफ्तर में मारपीट के मामले में भाजपाइयों का प्रदर्शन जारी, थाना घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अक्टूबर।
आबकारी दफ्तर में 26 अक्टूबर को हुए मारपीट के मामले में भाजपाइयों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को भाजपा ने कोतवाली थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मामले में विधायक व अन्य समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान एसडीओपी कल्पना वर्मा व कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ने सप्ताहभर के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस से मिले आश्वासन के बाद भाजपाई वापस लौट गए।

विरोध के दौरान भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्योत्सव में विधायक को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर राज्योत्सव स्थल पर काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को भाजपा शहर मंडल की ओर से भाजपा कार्यालय से पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली शास्त्री चौक, बरोंडा चौक होते हुए कोतवाली पहुंची। यहां भाजपाइयों ने थाना परिसर में करीब आधे घंटे तक विधायक, उनके समर्थक व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसडीओपी व कोतवाली प्रभारी से वीडियो में दिख रहे विधायक व अन्य समर्थकों के खिलाफ  भी अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। करीब आधे घंटे तक भाजपाई अपनी मांग को लेकर भाजपाई अड़े रहे। आखिरकार एसडीओपी व कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। ज्ञापन सौंपने के समय मीना वर्मा, कौशिल्या बंसल, उत्तरा प्रहरे, मधु यादव, महेंद्र जैन, पवन साहू, मोहन साहू, प्रकाश शर्मा, मनीष बंसल सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बबलू हरपाल व दीपक ठाकुर के खिलाफ  अन्य धाराओं सहित 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि बबलू हरपाल के खिलाफ 10 व दीपक ठाकुर के खिलाफ 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले पुराने हैं।
 


अन्य पोस्ट