महासमुन्द

बैंक के सामने स्कूटी की सीट का लॉक तोडक़र डिक्की से 1 लाख 8 हजार पार
29-Oct-2021 5:37 PM
बैंक के सामने स्कूटी की सीट का लॉक तोडक़र डिक्की से 1 लाख 8 हजार पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अक्टूबर।
महासमुंद शहर में केनरा बैंक के सामने स्कूटी की सीट का लॉक तोडक़र डिक्की में रखे 1 लाख 8 हजार रुपए को अज्ञात ने चुरा लिया। घटना बुधवार की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, लेकिन इनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

मालूम हो कि बुधवार को ही बसना में 2 लाख रुपए की उठाईगिरी हुई थी। कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि दलदली रोड नयापारा निवासी चंचल वाणी गुरुनानक स्वसहायता समूह की सचिव और थिपो ताण्डी उक्त समूह की अध्यक्ष हैं। यह समूह रेडी टू ईट के लिए पोषण आहार का निर्माण करता है। दोनों 27 अक्टूबर को स्कूटी से भारतीय स्टेट बैंक गई थीं। बैंक से गुरूनानक स्व सहायता समूह का 1 लाख 8 हजार रुपए निकालकर स्कूटी की डिक्की में रखकर साढ़े 3 बजे कैनरा बैंक गई। आधे घंटे बाद लौटीं तो स्कूटी की सीट उखड़ी हुई थी और डिक्की में रखे पैसे गायब थे। गौरतलब है कि परसों बुधवार को ही बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अरेकेल के या गरीब नवाज स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हिना बेगम व खुर्शीदा बानो उठाईगिरी की शिकार हुई थी। दोनों बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक से समूह का दो लाख रुपए का लोन लेकर वापस अरेकेल की ओर जा रही थी। मेन रोड के पास बाइक सवार दो युवकों ने बैग छीना और फरार हो गए।
 


अन्य पोस्ट