महासमुन्द

खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी
28-Oct-2021 6:11 PM
खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी

महासमुंद, 28 अक्टूबर। खम्हारपाली चेकपोस्ट पर खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे ट्रक चालक के पैर में चोट आई है, वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त भी हो गया।  पुलिस के अनुसार राजगुरु वार्ड क्रमांक 15 भंडारा महाराष्ट्र निवासी अनमोल पिता दादू ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 2574 का चालक है। बीते 22 अक्टूबर को अपने ट्रक में मुंबई से आयल लोडकर भुनेश्वर के लिए निकला था।

खम्हारपाली चेक पोस्ट के पास 25 अक्टूबर गाडिय़ों की लाइन में ट्रक को खड़ा कर दिया। पीछे से ट्रक क्रमांक ओडी 15 एफ 8386 का चालक ने तेज रफ्तार से खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया।


अन्य पोस्ट