महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी-पाइपलाइन का भूमिपूजन
28-Oct-2021 4:48 PM
संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी-पाइपलाइन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने चौकबेड़ा में 61 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांगों पर उन्होंने हरसंभव पहल व सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बुधवार को ग्राम पंचायत चौकबेड़ा में पानी टंकी व पाइप लाइन कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, वरिष्ठ नेता दाऊलाल चंद्राकर, तोष सोनवानी, अमन चंद्राकर, आवेज खान, सरपंच रेवाराम चंद्राकर, शत्रुघन चेलक, तारेंद्र चंद्राकर, नीलकंठ ठाकुर मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट