महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर। बिजली ठेकेदार के खाली प्लाटों में रखे बिजली के खंभों व अन्य सामान को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं दिख रही है। पिकअप वाहन में खंभों को लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार वार्ड-9 निवासी नागेश कौशिक विद्युत वितरण कंपनी में ठेकेदार है। जानकारी अनुसार बिजली लाइन में उपयोग होने वाली सामाग्री लोहे व सीमेंट के खंभे आदि बागबाहरा के पिथौरा चौक के पास स्वयं के खाली प्लाट में रखा गया था। प्रार्थी दो दिन पूर्व काम से विशाखापट्नम चला गया। 24 तारीख को आया तो सामान नहीं था।
आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ लोग द्वारा टाटा पिकअप 207 वाहन में 23 तारीख सुबह साढ़े 6 बजे सामान लोड कर ले गए। चोरी की गई सामग्री की कीमत करीब 2.25 लाख रुपए आंकी गई है। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में चोरों की हरकत कैमरे में कैद हुई है। इसमें आरोपी पिकअप में खंभे लोड करते हुए कैद हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उसमें आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस की टीमें उन्हें पकडऩे में लगी हुई हैं।