महासमुन्द

क्वांटिफायबल डाटा आयोग अध्यक्ष ने की ऑनलाईन पंजीयन प्रगति की सराहना
28-Oct-2021 4:44 PM
क्वांटिफायबल डाटा आयोग अध्यक्ष ने की ऑनलाईन पंजीयन प्रगति की सराहना

पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक कमजोर वर्गों के प्रतिनिधियों से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर।
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सर्वेक्षण का कार्य जिले में 1 सितम्बर से प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में कल जिला पंचायत के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष छबिलाल पटेल ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संगठन एवं प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव बीसी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बैठक में श्री पटेल को अधिकारियों ने जिले में किए जा रहे अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का डाटा के कार्य के बारे में बताया। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार कुल लक्ष्य 5 लाख 95 हजार 248 है। जिसके विरूद्ध 05 लाख 80 हजार 684 आवेदन प्राप्त हुए है जो कि लक्ष्य के विरूद्ध 97.55 प्रतिशत है। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण तथा नगरीय निकायों के अंतर्गत कुल लक्ष्य 34 हजार 756 है। जिसके विरुद्ध 18 हजार 936 आवेदन प्राप्त किए गए हंै। जो कि लक्ष्य के विरूद्ध 54.48 प्रतिशत है। अधिकारियों ने चल रही ऑनलाईन पंजीयन करने एवं उससे संबंधित अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक दी।

अध्यक्ष श्री पटेल ने किए जा रहे कार्यों और डाटा ऑनलाईन पंजीयन प्रगति की सराहना की। आयोग के सचिव बीसी साहू ने सर्वे कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सर्वे कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इस कारण महासमुंद जिले में डाटा ऑनलाईन पंजीयन की प्रगति अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अधिक है। उन्होंने इसके लिए जिले के अधिकारियों को बधाई दी। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के आयोग अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण इलाकों और नगरीय निकायों में विभिन्न प्रचार माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, बसन्त सिन्हा, दाऊलाल चन्द्राकर, राजू यादव, पवन पटेल, द्वारिका पटेल, गेसमोती पटेल,  ईश्वर सिन्हा, धरमदास साहू, टेकराम सेन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट