महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर। स्व सहायता समूह की 2 महिलाओं के साथ लूट करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवक महिला के हाथ से थैला छीनकर फ रार हो गए। थैले में दो लाख रुपए थे। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त बाइक चालक हेलमेट पहना हुआ था, वहीं पीछे सवार युवक स्कार्फ बांधा हुआ था। इसलिए महिलाएं युवकों को पहचान नहीं पाई।
यह घटना बसना शहर के जनपद कार्यालय के सामने मेन रोड की है। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि अरेकेल के या गरीब नवाज स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हीना बेगम व खुर्शीदा बानो पंजाब नेशनल बैंक गई हुई थीं।
मिली जानकारी के अनुसार समूह की महिलाओं ने दो लाख रुपए का लोन निकला था, जिसे लेने वे दोनों बैंक गई हुई थीं। पैसे निकालने के बाद दोनों थैले में रुपए को लेकर जनपद पंचायत परिसर स्थित गढक़लेवा गईं। वहां पानी पीकर अरेकेल जाने के लिए पैदल निकले। दोनों महिलाएं जैसे ही मेन रोड के पास पहुंची, पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। इसमें से पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और सांकरा की ओर फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सांकरा क्षेत्र की ओर भागे। महिलाओं ने जैसे ही सूचना दी आसपास के थाना क्षेत्रों में जानकारी देते हुए आरोपियों को पकडऩे नाकेबंदी की, वहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एक कैमरे में दोनों बाइक सवार को देखा गया है, लेकिन हेमलेट व स्कार्फ पहनने हुए थे, इसलिए पहचान नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जिलेभर के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।