महासमुन्द

कर्मी से मारपीट की घटना के बाद जिला आबकारी अफसर के घर के बाहर फोर्स तैनात
28-Oct-2021 4:40 PM
कर्मी से मारपीट की घटना के बाद जिला आबकारी अफसर के घर के बाहर फोर्स तैनात

डिप्टी कमिश्नर महासमुंद पहुंचे, निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर।
आबकारी विभाग के दफ्तर में कर्मचारी से हुई मारपीट की घटना के बाद जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन शर्मा के शासकीय आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू ने बताया कि अधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बल की मांग की थी। हाल ही में हुए घटनाक्रम को देखते हुए उनकी मांग पर सुरक्षा दी गई है। इसी मामले को लेकर बुधवार की दोपहर आबकारी विभाग संभागीय उडऩदस्ता के डिप्टी कमिश्नर एसएल पवार महासमुंद पहुंचे। यहां उन्होंने उस कमरे का मुआयना किया, जहां कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

कलेक्टर कार्यालय के आबकारी दफ्तर में एक दिन पूर्व कर्मचारी से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टियां लामबंद हो रही हैं। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टोरेट में कई संगठनों के लोग पहुंचते रहे। सभी ने अपने-अपने स्तर से मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की। संगठनों की मांग पर कलेक्टर डोमन सिंह व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोनों ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।

बुधवार को मामले में सबसे पहले दोपहर 12 बजे छग लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई व कर्मचारियों को सुरक्षा देनेे की मांग की। इसके बाद जिला साहू संघ के 20 सदस्यों ने 2 बजे कलेक्टर और एसपी से कार्रवाई की मांग की। साढ़े 3 बजे भाजपा की जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा। आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने भी इस पूरे घटना की निंदा कर कार्रवाई की मांग की।

कल अपरान्ह तीन बजे भाजपा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले में विधायक की संलिप्तता बताते हुए उन पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के नेतृत्व में महासमुंद संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्रही, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, रामलाल चौहान सहित अन्य भाजपाई कलेक्टारेट पहुंचे। यहां भाजपा ने कलेक्टर व एसपी से विधायक के समर्थकों द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों से मारपीट की न्यायिक जांच, गैर जमानतीय धाराओं के साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की।

सबसे ज्यादा आक्रोश जिला साहू समाज और सर्व समाज के लोगों में दिखा। ये सभी छात्रावास कर्मा भवन से निकलकर कलेक्टोरेट पहुंचे। हालांकि उन्हें गेट पर तैनात सिपाहियों ने रोका था। समाज के पदाधिकारी और सदस्य कलेक्टर से मुलाकात करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लग थे। इसी तरह छग लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने भी कलेक्टोरेट परिसर में इस मामले को लेकर नारेबाजी की।

कर्मचारियों ने कहा कि जिला आबकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ कार्य अवधि के दौरान असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है। इससे पूर्व भी जिला मुख्यालय स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान गाली देने व मारपीट की घटना हो चुकी है, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बहरहाल आबकारी विभाग में पदस्थ सीएसएमसीएल के कर्मचारी लीलाराम साहू का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार महासमुंद के जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया था।
उसके सिर पर चोट के निशान हैं।
 


अन्य पोस्ट