महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 अक्टूबर। ग्राहकों को भडक़ाने के आरोप में बाइक मिस्त्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर साइकिल मिस्त्री, उसके भाई व पिता पर पेचकस, पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन के आधार केस दर्ज कर लिया है। मामला बसना थाना क्षेत्र के बंसुलाडीपा का है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बंसुलीडीपा निवासी टिकेश्वर मिश्रा की पदमपुर रोड में साइकिल स्टोर की दुकान है। उसके बगल में गोलू डड़ेसना की बाइक दुकान है। बाइक दुकान संचालक गोलू ने गाहकों को बहकाने के नाम पर साइकिल दुकान संचालक टिकेश्वर मिश्रा की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद गोलू डड़सेना अपने साथी शिवम बघेल, संजय डड़सेना, आकाश बंजारा एवं शिव डड़सेना के साथ दुकान के पास पहुंचा और टिकेश्वर की पिटाई करने लगे। इस बार उनके पिता व बड़े भाई को पेचकस व पत्थर से मारा।